खगडि़या, अप्रैल 20 -- संसारपुर के निकट ट्रक व टैंकलॉरी में टक्कर, अग्निशमन दस्ता ने दो चालकों क ो निकाला सुरक्षित संसारपुर के निकट ट्रक व टैंकलॉरी में टक्कर, अग्निशमन दस्ता ने दो चालकों क ो निकाला सुरक्षित संसारपुर के निकट ट्रक व टैंकलॉरी में टक्कर, अग्निशमन दस्ता ने दो चालकों क ो निकाला सुरक्षित दोनों जख्मी चालक को कराया सदर अस्पताल में भर्ती टैंकलॉरी में शुरु हो गया था रिसाव, मची अफरा तफरी खगड़िया, नगर संवाददाता एनएच 31 मानसी व संसारपुर के बीच एक टैंकलॉरी व एक ट्रक के बीच शनिवार की देर शाम आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में चालक समेत देा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के साथ अग्निशमन दस्ता पहुंचा और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सबसे पहले दोनों जख्मी को ट्रक से निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ...