लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मैलानी रेंज के भरिगवां वन चौकी के अंतर्गत संसारपुर कस्बे और बोझिया गांव से सटे खेतों में बाघ की मौजूदगी ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। शनिवार को खेतों में गन्ना छिलने गए मजदूरों ने खेतों में बाघ के पगचिन्ह देखे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खेत का मौका मुआयना किया तो पगचिन्ह बाघ के ही दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने खेतों में बाघ के पगचिन्ह होने की पुष्टि की है। नेशनल हाइवे 730 पर स्थित संसारपुर कस्बे व बोझिया गांव से सटे भीखमपुर मोठीखेड़ा मार्ग पर गन्ना छीलने गए किसानों व मजदूरों को बोझिया निवासी लेखराम वर्मा व बल्लू राजपूत के खेत में किसी जानवर के पगचिन्ह दिखाई दिए। किसानों ने इसकी वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खेतों का मौका मुआ...