चाईबासा, अक्टूबर 25 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने अस्पतालों में आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रयोग करने व अस्पतालों में साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। वह शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने बैठक में सदर अस्पताल सरायकेला में गत दिनों निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियों के सुधार को लेकर जानकारी ली और अविलंब उसे दूर करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण अभियान तथा रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति पर नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिन केंद्रों या पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन धीमा है, वहां सुधारात्मक कार्ययोजना बनाकर प्रगति में...