आरा, नवम्बर 11 -- आरा,हिप्र.। समावेशी शिक्षा के अनुबंध आधारित संसाधन शिक्षकों के जन्म तिथि, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता और भारतीय पुनर्वास परिषद् की ओर से मिले सीआरआर नंबर के सत्यापन के लिए 18 नवंबर को डीईओ कार्यालय में काउंसिलिंग किया जायेगा। इस दौरान शेष बचे हुए या संदेहात्मक समावेशी शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षक व प्रखंड साधनसेवी को विभाग की ओर से विकसित पोर्टल के माध्यम से सत्यापन कराया जाना है। समावेशी शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षक व प्रखंड साधनसेवी के काउंसिलिंग के लिए सत्यापन पंजी व अन्य सभी रेकर्ड पर काउंसिलिंग करने वाले दल के सभी सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। डीईओ ने डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया है कि संबंधित सभी समावेशी शिक्षा के दस्तावेज सत्यापन के लिए डीईओ कार्यालय में तीन काउंटर को काउंसिलि...