मधुबनी, नवम्बर 28 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल में एक ऐसा भी विद्यालय है जहां आधारभूत संरचना के अभाव में दो पाली में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वयं आधारभूत संरचना की अभाव को इंगित करते हुए आदेशित किया है सुबह सात बजे से 12 बजे तक वर्ग एक से आठ तक तथा दोपहर 12 से 5 बजे तक नौवीं से बारहवीं तक का वर्ग संचालन हो रहा है। बेनीपट्टी के बेहटा बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय की यह स्थिति बनी हुई है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिक रहने से दो शिफ्टों में स्कूल का संचालन होने के बावजूद वर्ग कक्ष के अभाव में अफरा-तफरी का माहौल रहता है। वर्ग कक्ष में क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने से पूर्व में बच्चों में सांस लेने तक की शिकायतें आ चुकी है,बावजूद भवन निर्माण की दिशा में विभाग मौन धारन कर रखी है। राजकीय कन्या मध्य...