देवरिया, फरवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में बदलाव होने लगा है। मार्च माह के द्वितीय पखवारे से आग लगने की घटनाओं में इजाफा होने लगता है। लेकिन इसको लेकर अभी अग्निशमन विभाग तैयार नहीं दिख रहा है और संसाधन का अभाव है। विभाग के पास जिले में 10 गाड़ियां तो हैं, लेकिन उन्हें चलाने के लिए मात्र दो चालक की तैनाती है। ऐसे में आठ गाड़ियां कैसे चलेंगी? यह बड़ा सवाल है। हालांकि अग्निशमन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था कर लेने का दावा कर रहे हैं। एक अप्रैल से 30 जून तक आग लगने की घटनाएं आग लगने की घटनाएं सर्वाधिक होती हैं। हर वर्ष सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ जाती हैं, जबकि कईयों का आशियाना भी जल जाता है। पिछले वर्ष जन हानि भी बहुत हुई थीं। सात लोग आग की भेंट चढ़ गए थे। 15 मार्च के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तहसील मुख्याल...