बगहा, जून 22 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वीटीआर के जंगलों में अगलगी की घटनाओं में इस वर्ष 50 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। यह संभव हो सका वीटीआर प्रशासन की ओर से बढ़ाये गये संसाधन, सतर्कता व वनवर्ती इलाकों में जागरूकता बढ़ने से। वीटीआर प्रशासन ने गर्मी के सीजन में ताबड़तोड़ 30 कार्यक्रम कर वनवर्ती लोगों को जंगल के प्रति जागरूक किया। आग पर काबू पाने के लिए फायर वाचर व संसाधनों को बढ़ाया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में 504 बार वीटीआर के जंगलों में अगलगी की घटनाएं घटी थी, जिसमें 901 हेक्टेयर सदाबहार जंगल जलकर खाक हो गये थे। वहीं 2024-25 में 464 बार अगलगी की घटनाएं घटी, जिसमें 875 हेक्टेयर जंगल जल गये। अगलगी की बढ़ती घटनाओं से नुकसान हो रहे सदाबहार जंगल व जंगली जानवरों की हो रही मौत ने वीटीआर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी थी। 2025-2026 व...