बक्सर, फरवरी 24 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नाजिश अली इटाढ़ी प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरी का निरीक्षण किया। इस परीक्षा केंद्र पर जिले के सबसे अधिक परीक्षार्थियों का सेंटर था। परीक्षा समापन के बाद डीपीओ ने कहा कि संसाधन और इच्छा शक्ति से सफल तरीके से परीक्षा का समापन हुआ। जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हुआ। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। इसमें केंद्र अधीक्षक व वीक्षकों की अहम भूमिका थी। इस दौरान केंद्र अधीक्षक बृजेश राय ने परीक्षा केंद्र पर सहयोग करने वाले सभी कार्यालय सहायक शिक्षक को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार शशि सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...