मधुबनी, जुलाई 14 -- लदनियां। प्रखंड में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण केवल आंकड़ों का खेल नहीं है। बल्कि यह संसाधनों पर बढ़ते दबाव को दर्शाता है। यदि हम अगली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देना चाहते हैं तो हमें आज ही परिवार नियोजन अपनाना होगा। यह केवल सरकार की ही नहीं हर नागरिक की जिम्मेदारी है। बताया कि महिला बंध्याकरण की तुलना में पुरुष नसबंदी सरल, सुरक्षित व प्रभावी है। डॉ. कुमार अमन ने बताया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वालों को मुफ्त में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी,गर्भ निरोधक गोलियां, कापर टी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन जैसी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध ...