आरा, अक्टूबर 18 -- -वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में नीडोनॉमिक्स विषय पर सेमिनार आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में नीडोनॉमिक्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार सिंह ने की। सेमिनार में मुख्यवक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. मदन मोहन गोयल उपस्थित रहे। प्रो गोयल ने कहा कि नीडोनॉमिक्स सादगी, प्रामाणिकता और आवश्यकता आधारित सिद्धांतों को बढ़ावा देता है। यह शैक्षणिक अनुसंधान में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शोधार्थियों को समाज की वास्तविक आवश्यकताओं, मौलिकता और वैश्विक ज्ञान समानता को प्राथमिकता देने की सलाह दी, ताकि शोध कार्य नैतिक और समावेशी बन सके। प्रो. गोयल ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को बताया कि नीडोनॉमिक्स (आवश्यकताओं का अर्थशास...