लखीसराय, जुलाई 23 -- चानन, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के बाद आधारभूत संरचनाओं की कमी दूर करने की एक विशेष रणनीति बनाया है। बावजूद सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचनाएं अब तक दुरूस्त नहीं हो सका है। ऐसा ही उदाहरण उत्क्रमित मिडिल स्कूल चुरामन बीघा में दिख रहा है। यहां उपेक्षित संसाधन, आधारभूत संरचना, मर्यादित भवन नहीं रहने के कारण स्कूल बदहाल बना हुआ है। छात्र-छात्राओं की पर्याप्त संख्या बल भी है, उन्हें बैठने हेतु बेंच-डेस्क भी है। लेकिन बाउंड्री आधा अधूरा रहने से हमेशा लोागों का आना जाना लगा रहता है। विषयवार शिक्षक नहीं रहने से भी शिक्षा का दम घुटने लगा है। स्कूल में 114 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए स्कूल प्रधान सहित छह शिक्षक शिक्षिका मौजूद है। चापाकल की स्थिति खराब : स्कूल में विभाग द्वारा वर्षो पहले एक चापा...