कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि उपेक्षा के कारण जिले के फुटबालरों की प्रतिभा दम तोड़ रही है। बिना बूट या किसी संसाधन के ही खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने या ट्रायल के लिए जाने पर भी खिलाड़ियों को अपने स्तर से ही सभी तरह की व्यवस्था करनी होती है। बिहार फुटबाल संघ की उपेक्षा का शिकार भी स्थानीय खिलाड़ी हो रहे हैं। महिला फुटबालरों की को तो और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला फुटबाल संघ को किसी तरह की सहायता खेल विभाग या स्थानीय प्रशासन की ओर से नहीं मिल पा रही है। हाल ही में संतोष ट्राफी के ट्रायल में भाग लेने जिले के पांच चयनित खिलाड़ी नवादा के लिए रवाना हुए। नवादा आने-जाने का भाड़ा सहित अन्य व्यवस्था भी जिला संघ को अपने स्तर से चंदा चिट्ठा कर करनी पड़ी। उपेक्षापूर्ण नीति के कारण महिला फुटबा...