खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के बलुआही स्थित पुरानी कचहरी में संचालित यातायात थाना में सुविधाओं का घोर अभाव है। आलम यह है कि यहां पर कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के आवास की सुविधा नहीं है। वहीं हाजत भी नहीं रहने के कारण कार्रवाई में अगर किसी की गिरफ्तारी होती है तो उसे संबंधित थाना के ही हाजत में रखना पड़ता है। ऐसे में यातायात थानों के असुविधाओं के बीच हो रही परेशानी को समझा जा सकता है। वर्त्तमान में यातायात थाना का संचालन सिर्फ तीन कमरे में ही संचालित हो रहा है। इसके साथ ही चारदीवारी नहीं रहने के कारण भी यह पूरी तरह से असुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि यातायात थाना का संचालन पुरानी कचहरी में किया जा रहा है। इसमें पहले एसबीआई के एडीबी शाखा का संचालन किया जा रहा था। हालांकि इस बैंक के नए भवन में जाने के बाद से यह काफी दिनों से खा...