बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर अब दो पालियों में संचालित होगा। मध्य स्तर का संचालन प्रातः कालीन तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं का दिवाकालीन होगा। डीईओ ने पत्रांक 2641 के माध्यम से यह आदेश जारी किया है। बताया है कि मध्य स्तर तक के स्कूली छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन प्रातः कालीन 6:30 बजे से 11:00 बजे तक तथा उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग संचालन पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा। यह पहले मिडिल स्कूल था। इस स्कूल का अपग्रेडेशन कर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हेतु शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। मध्य विद्यालय में 591 बच्चे तथा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर तक 650 बच्चे हैं। इस स्कूल में कमरों का अभाव है। मिडिल स्कूल स्तर...