बेगुसराय, अप्रैल 7 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के एक स्कूल श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के लिए चुना गया है। तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया की सूची में शामिल तो किया गया है लेकिन यहां संसाधनों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में असंतोष देखा जा रहा है। श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय को पीएम श्री स्कूलों की सूची में शामिल करने पर लोगों में हर्ष है। इलाके के लोगों का कहना है कि पहले संसाधन विकसित करने की आवश्यकता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक चिन्मय आनंद ने बताया कि विद्यालय में 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन है। साथ ही, छठी से आठवीं कक्षा तक के लगभग 270 छात्र और टैग किए जाएंगे। ऐसे में यहां वर्ग कक्ष एवं श...