बस्ती, मई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। संसाधनों की कमी से जूझ रहे अग्निशमन विभाग के ऊपर जिले में कहीं भी लगने वाली आग बुझाने की जिम्मेदारी है। किसी आपदा की स्थिति में भी अग्निशमन कर्मी आम लोगों के मददगार बनकर सामने आते हैं। आग बुझाने व आपदा के वक्त मदद के लिए पहुंचने वाले इन कर्मियों को कभी-कभी अपनी जान भी दांव पर लगानी पड़ जाती है। काम के दौरान जख्मी होना व दिव्यांग हो जाना एक सामान्य बात है। इन कर्मियों के सम्मान में हर साल चार मई को अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन अग्निशामकों के साहस, समर्पण और बलिदान को सम्मान देने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बस्ती जिले का क्षेत्रफल 2688 वर्ग किलोमीटर है तथा इस जिले की जनसंख्या 24.64 लाख से अधिक है। आग लगने पर उसे बुझाने के लिए जिले में बस्ती, रुधौली, भानपुर, हरैया संसारीपु...