महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बुधवार को उप्र ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने लंबित समस्याओं व मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साइकिल से निकलकर सरकारी कार्यों को निपटाया। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन देकर संसाधनों की कमी और बढ़ रहे दबाव से होने वाली दिक्कतों का हवाला दिया। सचिवों ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों से मूल दायित्वों के अतिरिक्त अनेक विभागीय कार्य जबरन कराए जा रहे हैं, जबकि आवश्यक संसाधन व तकनीकी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। सचिवों का कार्य पूरी तरह फील्ड आधारित होता है, ऐसे में कार्यालय जैसी ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व्यवहारिक नहीं है। कई पंचायतों के प्रभार और विस्तृत क्षेत्र होने के कारण एक निर्धारित स्थान पर उपस्थिति दर्ज कर पाना संभव नहीं है। सदर ब्लाक में प्...