दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। डीएमसीएच रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक सोमवार को आयुक्त सह समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर की अध्यक्षता में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सभागार में हुई। बैठक में पूर्व के प्रस्तावों की समीक्षा की गई। साथ ही मरीज कल्याण की दिशा में कई निर्णय लिए गए। डीएमसीएच अधीक्षक सह समिति की सचिव डॉ. शीला कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से रोगी कल्याण समिति के संबंध में आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने कहा कि सरकार के संसाधनों का उपयोग मरीज के बेहतर उपचार के लिए हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएमसीएच परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, डाइट आदि स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर आयुक्त ने बीएमएसआईसीएल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार समय स...