अयोध्या, सितम्बर 28 -- अयोध्या,संवाददाता। कहते हैं कि यदि करने की इच्छा शक्ति हो तो संसाधनों के बिना ही बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। इसका उदाहरण नव दुर्गा पूजा समिति कटरा के बाल कलाकारों द्वारा जीवंत हुआ। शारदीय नवरात्र के छठे दिन नव दुर्गा पूजा समिति के बाल कलाकारों के द्वारा समुचित संसाधनों के अभाव में ही भगवान शंकर व आदि जननी पार्वती के विवाह प्रसंग का मनोहारी मंचन किया। भगवान शिव जब भूत,बेताल,पिशाच,देवता,असुर सहित अन्य गणों के साथ बारात लेकर पहुंचते हैं वैसे ही पूरे नगर मे हाहाकार मच जाता है। बारात व दूल्हा बने शिव को देखते ही पर्वतराज हिमालय और देवी मैनावती चिंता मे पड़ जाती हैं लेकिन बाद मे देवर्षि नारद पूर्व जन्म की कथा सुनाकर और शिव के वास्तविक गुणों व रूप को समझाकर उनके मन में शिव के प्रति उठने वाले भावों को शांत करते हैं। भगव...