अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। छात्रों के बीच पहुंचे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्यसभा सांसद हारिस बीरन ने आंदोलन का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उठाया जाएगा। फीस वृद्धि को गरीब विरोधी बताते हुए उन्होंने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। यूनिवर्सिटी प्रशासन पर निजीकरण व तानाशाही का आरोप लगाया। एएमयू में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र बाब-ए-सैयद पर डटे हुए हैं। शाम को राज्यसभा सांसद हारिस बीरन ने यहां पहुंचकर छात्रों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जहां सोशल वेलफेयर स्कीम के तहत गरीब तबके के छात्रों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्...