नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- या तीन आरोपियों से आपराधिक इतिहास का हलफनामा मांगा संसद सुरक्षा नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने संसद सुरक्षा भंग मामले में आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा और ललित झा से उनके आपराधिक इतिहास पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनोज जैन की खंडपीठ ने बुधवार को यह निर्देश देते हुए कहा कि हलफनामा उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश के अनुरूप दाखिल किया जाए। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 10 नवंबर तय की है। तीनों की जमानत याचिकाएं लंबित हैं इन तीनों की जमानत याचिकाएं फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित हैं। इससे पहले, जुलाई में हुई सुनवाई में अदालत ने कहा था कि संसद के कामकाज में बाधा डालने का कोई भी प्रयास अत्यंत गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। अदालत ने यह टिप्पणी...