आगरा, मई 6 -- पटियाली के दिउरईया गांव में सपा के प्रतिनिधि मंडल के आने पर पुलिस व प्रशासन सतर्क दिखा। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा पुलिस ने उनके घर में ही नजर बंद कर दिया। पुलिस ने उन्हें दिउरईया गांव नहीं आने दिया। जिसके बाद सपा के प्रतिनिधि मंडल में आए नेताओं ने सांसद सुमन की फोन से पीड़ित परिवार की बात कराई। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का फोन पर भरोसा दिया है। मंगलवार की सुबह सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के आवास पर भी पुलिस बल तैनात रहा। सपा के जिलाध्यक्ष ने सोशल नेटवर्क पर घर के बाहर खड़े पुलिस के फोटो वायरल किए। उन्होंने कहा कि उन्हें पटियाली के दिउरईया में पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोकने का प्रयास कर रही है। हालांकि बाद में सपा के प्रतिनिाधि मंडल में विक्रम यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। गांव में ...