नई दिल्ली, फरवरी 2 -- - भाजपा ने कहा, कांग्रेस नेता की विभाजनकारी सोच- कांग्रेस बोली-देश को तोड़ने की किसी की भी बात को सहन नहीं करेंगे नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में काफी बहस हुई। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर विभाजनकारी सोच का आरोप लगाया और माफी की मांग की। वहीं, कांग्रेस ने साफ किया कि वह किसी की भी देश तोड़ने वाली बात को सहन नहीं करेगी। राज्यसभा में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को लेकर जोरदार बहस हुई। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के कथित तौर पर अलग देश की मांग के बयान पर दोनों नेता एक-दूसरे पर हमला करते दिखे। पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उत्तर भ...