नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। तमिलनाडु से कांग्रेस की सांसद सुधा रामकृष्णन ने कहा कि वे अपनी चेन छीने जाने की घटना समेत दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगी। संसद भवन परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। सांसद सुधा रामकृष्णन की चेन सोमवार को सुबह छह बजे बदमाशों ने उस समय छीन ली थी जब वह चाणक्यपुरी इलाके में पोलेंड दूतावास के पास सैर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा में बाइक पर सवार युवक ने उनकी चेन झपट ली। उन्होंने जब करीब में मौजूद दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन को इसकी सूचना दी तो उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की और सिर्फ उनका नाम और नंबर नोट किया। उन्होंने कहा कि चेन छीनना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यप...