नई दिल्ली, जनवरी 31 -- या, देश के लोगों में नया विश्वास पैदा करेगा बजट सत्र: मोदी संदेश - प्रधानमंत्री ने सत्र शुरू होने के पूर्व बजट में गरीब, मध्यम वर्ग और महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा का संकेत दिया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के शुरू होने पर अपने पारंपरिक संदेश में कहा है कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में संसद का यह बजट सत्र देशवासियों में एक नया विश्वास पैदा करेगा और उन्हें नई ऊर्जा देगा। प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया के सामने अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करके की। बजट सत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर पर...