नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और निर्वाचन आयोग को निशाना बनाने पर बुधवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब नतीजे विपक्षी दलों के पक्ष में होते हैं, तब आयोग सही है। जब परिणाम उनके खिलाफ होते हैं, विपक्ष आयोग पर हमला करता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आयोग तभी निष्पक्ष माना जाएगा, तब वह जीतेंगे। लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के चर्चा में भाग लेने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल एसआईआर मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हैं। इसके बावजूद लोकसभा में इस मुद्दे पर बात रखने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने पीठासीन अधिकारी से उन...