नई दिल्ली, अगस्त 11 -- राज्यसभा में खरगे और जेपी नड्डा ने एक दूसरे पर साधा निशाना नई दिल्ली, विशेष संवाददाता राज्यसभा में नेता सदन जे पी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सदन की कार्यवाही को लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा। हंगामे के बीच तीन विधेयकों को ध्वनिमत से मंजूरी दिए जाने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विरोध जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता। लोकतंत्र की रक्षा जरूरी है। वहीं सदन के नेता जे पी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा जरूर होनी चाहिए लेकिन सदन को बंधक भी नहीं बनाया जा सकता। वित्त मंत्री ने की विपक्ष की आलोचना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के बजट का विरोध करने के लिए विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष मणिपुर के बारे में तो बोलता है, लेकिन जब उसके बजट और जीएसटी विधेयक पर ...