नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता संसद की स्थायी समिति ने रेलवे से रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) व रोड अंडर पास (आरयूबी) के निर्माण के लिए पीपीपी विकल्प पर काम करने को कहा है। इसके साथ ही समिति ने आरओबी-आरयूबी परियोजना में देरी को लेकर चिंता प्रकट की है। समिति ने अपनी सिफारिश में उल्लेख किया है कि यह मामला आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की जरूरत है। संसद में रिपोर्ट पेश भाजपा नेता डॉ. सी.एम. रमेश की अध्यक्षता वाली रेलवे की संसदीय स्थायी समित ने सोमवार को संसद में आरओबी, आरयूबी सहित रेल पुल-सुरंगों के निर्माण व अनुरक्षण संबंधी रिपोर्ट पेश की। समिति ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग समाप्त करने के लिए अभियान चलाकर कुल 19403 आरओबी-आरयूबी का निर्माण किया गया है। इसमें 503 आरओबी राष्ट्रीय रा...