नई दिल्ली, अगस्त 11 -- हेडिंग विकल्प::राज्यसभा ने मणिपुर विनियोग और जीएसटी विधेयक लोकसभा को लौटाया महिला सांसद आपस में भिड़ीं, खरगे के वार पर नड्डा का पलटवार नई दिल्ली, विशेष संवाददाता राज्यसभा में सोमवार को मणिपुर विनियोग विधेयक और मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पारित करके लोकसभा को लौटा दिया। हंगामे के बीच एक स्थिति ऐसी आई जब विपक्ष और सत्ता पक्ष की महिला सांसद आमने-सामने आ गईं। कुछ वरिष्ठ सांसदों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत किया। इस वजह से दोपहर 2.50 बजे सदन दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। विपक्ष की थी मणिपुर पर चर्चा की मांग, अब विरोध कर रहे: नड्डा नेता सदन, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि वे दो साल से मणिपुर पर चर्चा की बात कर रहे थे। लेकिन जब मणिपुर पर बिल पारित किया जा रहा है...