नई दिल्ली, जून 23 -- अलीगढ़। फिल्मी दुनिया में मथुरा सांसद हेमा मालिनी का प्रदर्शन दमदार रहा है लेकिन संसद में प्रदर्शन की बात करें तो हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत हेमा से आगे निकल चुकी हैं। कंगना अब तक विभिन्न मुद्दों से जुड़े 60 सवाल पूछ चुकी हैं। उपस्थिति के मामले में भी वह हेमा से आगे हैं। क्रिकेटर रिंकू की मंगेतर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज का भी प्रदर्शन संसद में बेहतर नहीं है। वह सिर्फ पांच सवाल पूछ सकी हैं। इसके अलावा मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव व केरल की वॉयनाड सीट से प्रियंका गांधी का संसद में सवाल पूछने के मामले में खाता तक नहीं खुल सका है। लोकसभा में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने, सरकार से सवाल पूछने के लिए ही अवाम ने अपना नुमाइंदा चुना, लेकिन, सदन में जाते ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी महिला सितारे ज्यादा चमक नहीं बिखेर पाई है...