जयपुर, अक्टूबर 30 -- संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है और इसमें राजस्थान के सांसदों की सक्रियता को लेकर कई रोचक खुलासे हुए हैं। इस बार सवाल पूछने के मामले में राजस्थान के सांसदों में सबसे आगे रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़। राठौड़ ने सत्र के दौरान कुल 57 सवाल पूछकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह आंकड़ा न सिर्फ उनकी सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार सदन में उठाने का प्रयास किया। सवाल पूछने के मामले में भाजपा सांसदों ने इस बार कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, 1️⃣ मदन राठौड़ (राज्यसभा, भाजपा) - 57 सवाल 2️⃣ लुंबाराम चौधरी (लोकसभा, जालोर-सिरोही) - 44 सवाल 3️⃣ डॉ. मन्नालाल रावत (लोकसभा, उदयपुर) - 41 सवाल 3️⃣ पी.पी. ...