हरदोई, नवम्बर 25 -- हरदोई। पूर्व सांसद ऊषा वर्मा ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया कि 2004 से 2009 तक संसदीय कार्यकाल के दौरान धर्मेंद्र से उनका आत्मीय संबंध रहा। जब भी वे मिलते तो हरदोई और संडीला के लड्डुओं के बारे में पूछते थे। उनमें सरलता, स्नेह और अपनापन कूट-कूटकर भरा था। भावुक होते हुए ऊषा वर्मा बताती हैं कि धर्मेंद्र जैसी महान शख्सियत का जाना अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करे। पूर्व सांसद ने कहा अपने बेहतरीन अभिनय, सरल व्यक्तित्व और सहज स्वभाव से भारतीय फिल्म जगत में अमिट छाप छोड़ने वाले धर्मेंद्र न केवल एक महान अभिनेता थे, बल्कि वे भावनाओं और संवेदनाओं के प्रतीक भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...