नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद में विशेष चर्चा आयोजित की जाएगी। लोकसभा में इस सप्ताह के अंत में यह चर्चा प्रस्तावित है, जबकि राज्यसभा में इसके लिए तिथि अभी तय की जानी बाकी है। लोकसभा में होने वाली चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के इस प्रेरक गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से यह विशेष चर्चा की जा रही है। लोकसभा में गुरुवार या शुक्रवार को लगभग 10 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 नवंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में इस बारे में जानकारी दी थी। सोमवार को लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में इस चर्चा के लिए 10 घंटे का समय तय किया गया। बै...