नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मानसून सत्र के लगातार तीसरे दिन बुधवार को संसद में कोई कामकाज नहीं हो पाया। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में फौरन चर्चा की मांग को लेकर संसद ठप रही। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बार बाधित होने के बाद गुरुवार तक के लिए स्थगित दी गई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने एसआईआर और दूसरे मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद आसन के करीब पहुंच गए और एसआईआर विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां लहराई। विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के साथ पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे को लेकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की। शोर-शराबे के बीच रेल मंत्री अश्वि...