नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- लोकसभा और राज्य सभा में जबरदस्त बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। अब राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। हालांकि कांग्रेस पार्टी और कई ओवैसी जैसे नेताओं ने इस पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है और कई लोगों ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलकर इस पर हस्ताक्षर न करने की गुहार लगाने का फैसला किया है। अब सवाल यही है कि इस मामले को लेकर जिस पर कल 8 राज्यों में छोटे-बड़े प्रदर्शन हुए उसका क्या होगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और इस मामले पर संसदीय संयुक्त समिति के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले फुजैल अहमद अय्यूबी ने कहा कि एक बार राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाने के बाद इसके कार्यान्वयन की प्रभावी तिथि को बताते हुए के अधिसूचना जारी की जाएगी और इस तारीख से यह देश का कानून बन जाएग...