गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2025, 130वां संविधान संशोधन विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 को देश हित में बताया। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा बिल की कॉपी फाड़ने और केंद्रीय मंत्री अमित शाह व कागज को आसन की तरफ फेंकने की घटना की निंदा करते हुए इसे काला अध्याय बताया और कहा कि यह कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को बचाने का एक निन्दनीय प्रयास है इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश इन तीनों विधेयकों का सीधा-सीधा मकसद है कि अब सरकार जेलों से नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह विधेयक स्पष्ट करता है कि अब सत्ता का रास्ता सेवा से ह...