नई दिल्ली, जुलाई 23 -- संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार, 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार ने चालू मॉनसून सत्र में दोनों सदनों में विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष ने प्रधानमंत्री से इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन और राष्ट्र को संबोधित करने की मांग की है। इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के बोलने की भी उम्मीद है। इस मुद्दे पर भी पक्ष-विपक्ष में संसद में तीखी तकरार देखने को मिल सकती है। बुधवार को राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक हुई, जिसमें 29 जुलाई को उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आम सहमति बनने के बाद अगले हफ्ते लोकसभा में इस...