बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- संसद में धान खरीद समितियों का कमीशन बढ़ाने की गूंजी आवाज सांसद ने महंगाई को देखते हुए मौजूदा दर पर कमीशन दिए जाने का मुद्दा रखा फोटो : सांसद : संसद में अपनी बातों को रखते सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लोक सभा में धान खरीद समितियों के कमीशन बढ़ाने की आवाज गूंजी। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संसद में महंगाई को देखते हुए मौजूदा दर पर समितियों का कमीशन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011-12 में जो नियम बनाया है, वह आज भी 14 साल से लागू है। इसके तहत 2.5 प्रतिशत कमीशन समितियों को भुगतान किया जा रहा है। 14 सालों में केन्द्र सरकार एमएसपी में प्रति वर्ष दर निर्धारण करती है। लेकिन, उन्हें कमीशन वर्ष 2011-12 के एमएसपी पर ही 2.5 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा है। इससे समितियों को काफी नुकसान ...