नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के अंदर नाराजगी बढ़ती जा रही है। पार्टी के अंदर एक बड़ा तबका थरूर को अलग-थलग करने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि संसद के अंदर थरूर को विभिन्न मुद्दों खासकर विदेश नीति पर पार्टी का पक्ष रखने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि, थरूर सार्वजनिक मंचों पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। शशि थरूर मानसून सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक से भी गैरहाजिर रहे थे। हालांकि, उस वक्त पार्टी ने दलील दी थी कि थरूर किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से बैठक में नहीं आ सके। उन्होंने पूर्व में ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर बैठक से अनुपस्थित रहने की...