बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- संसद में गूंजा-वैश्विक शोध एवं ज्ञान केंद्र बने नालंदा इंटरनेशनल यूनविर्सिटी सांसद संजय कुमार झा ने राज्यसभा में रखी मांग फोटो : संजय झा : राज्यसभा में गुरुवार को नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के संबंध में सवाल पूछते सांसद संजय कुमार झा। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। पांचवीं से बारहवीं सदी तक शिक्षा जगत का ध्रुवतारा के रूप में चमकने वाला प्राचीन नालंदा महाविहार के नये स्वरूप नालंदा इंटरनेशनल यूनविर्सिटी को वैश्विक शोध व ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित किया जाये। यह आवाज गुरुवार (4 दिसंबर 2025) को राज्यसभा में गूजी। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने फिर से भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से देश के इकलौते अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर का शोध संस्थान बना...