मेरठ, दिसम्बर 4 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किए जाने की मांग को एक बार फिर संसद में जोरदार तरीके से उठाया गया। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने लोकसभा में इस मुद्दे को बेहद मजबूती और गंभीरता के साथ रखते हुए कहा कि न्याय तक आसान और तेज पहुंच हर नागरिक का अधिकार है। पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट की एक स्थायी बेंच का गठन अत्यंत आवश्यक है। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देशन में लोकसभा के पटल पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की महत्वपूर्ण मांग को मजबूती से रखा। सांसद चंदन चौहान ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को न्याय के लिए इलाहाबाद तक 600-700 किलोमीटर की यात्...