गुरुग्राम, अगस्त 7 -- गुरुग्राम में सीवेज,जलभराव के मुद्दे पर आज बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की आपस में बहस हो गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम की समस्या का जिक्र करते हुए केंद्रीय शहरी और आवास मंत्री मनोहर लाल से सवाल पूछे। इसपर मनोहर लाल ने सीधे कहा कि गुरुग्राम के लोगों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये सारी बात सदन से बाहर आकर बताईं। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि आज प्रश्नकाल में मैंने गुरुग्राम के बारे में पूछा, जो एक प्रमुख कॉर्पोरेट केंद्र है, जहां के नागरिक जलभराव, सीवरेज और साफ-सफाई जैसी गंभीर शहरी समस्याओं का सामना करते हैं। सरकार इसके बारे में क्या कर रही है? इस पर, मंत्री खट्टर ने कहा कि किसी भी नागरिक को बुनियादी ढाँचे से संबंधित...