जमशेदपुर, अगस्त 5 -- संसद सदस्य एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में सोमवार को संसद परिसर में कैट व्यापारियों के लिए एक विशेष दौरे का आयोजन किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक के समापन पर देशभर से आए लगभग 150 प्रमुख व्यापारी नेताओं को नए और पुराने संसद भवन का भ्रमण कराया गया। उन्हें संसद सत्र को प्रत्यक्ष रूप से देखने का भी अवसर मिला। इस दौरे का मुख्य आकर्षण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का संबोधन रहा, जो संसद परिसर स्थित अपने सभाकक्ष में कैट व्यापारियों से मिले। कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री और सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कैट देशभर के व्यापारियों का प्रभावी संगठन है, जो व्यापार के हित में कार्य करता है। व्यापारी देश की अर्थ...