रामपुर, मई 15 -- रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बुधवार को शाहबाद के भुड़ासी गांव के दलित समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे चिंता न करें और न ही किसी से डरकर रहें, वह हमेशा इंसाफ के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भुड़ासी की घटना को वह संसद में पुरजोर तरीके से उठाएंगे। गौरतलब है कि भुड़ासी गांव में शनिवार की रात को लोधी बिरादरी के लोगों ने दलित समाज के धर्मवीर के यहां आई बारात पर हमला कर दिया था। आरोप है कि उन्होंने आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर पूरी दबंगई की। असलहे लेकर बारातियों को दौड़ाया और पंडाल में पहुंचकर खाना फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रधान समेत आठ लोगों पर केस फाइल किया है, लेकिन गिरफ्तार सिर्फ तीन ही लोगों को कर सकी है। सांसद ने कहा कि पहले ये घटना छत्तीसगढ़ आदि दूसरे प्रदेशों से सुनने को मिलत...