रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस व स्नातक अंग्रेजी विभाग के छात्र प्रणव राम तिवारी 9 मई को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 28 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आज मारवाड़ी कॉलेज के छात्र भारत के सर्वोच्च लोकतांत्रिक सदन तक पहुंच गए हैं, जो बहुत गर्व की बात है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रणव को सम्मानित किया गया। डॉ आरआर शर्मा, डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ स्नेह प्रभा महतो, विभाग के डॉ रोनाल्ड खलको, डॉ राहुल कुमार, अनुभव चक्रवर्ती ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...