हजारीबाग, अप्रैल 22 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का कार्यक्रम हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर लोकसभा सांसद, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भोला सिंह, राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित थे। साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास भी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता सांसद भोला सिंह ने भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ...