मुंबई, जनवरी 28 -- संसद के बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही में शामिल होने के लिए तैयार हो रहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के लिए बुधवार की सुबह मनहूस खबर लेकर आई। सुनेत्रा के पति, एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया। अजित पवार सुबह 8.10 बजे ही मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से बारामती निकले थे, जहां उन्हें पंचायत चुनावों के सिलसिले में कुछ सभाओं में हिस्सा लेना था। यह फ्लाइट बारामती एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गई, जिसमें पवार और सभी सवार लोगों का निधन हो गया है। चार दिन पहले शनिवार को बरामती में सुनेत्रा और अजित एनसीपी के चुनाव प्रचार के श्रीगणेश कार्यक्रम में साथ थे, जो अब दुर्भाग्य से उनकी एक साथ की आखिरी सभा बन गई है। पवार परिवार के गढ...