नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 नवंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया था कि विपक्ष के नेताओं के साथ विधेयकों की सूची साझा करने और उनके सुझाव लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। जबकि, रिजिजू ने घोषणा की थी कि शीतकालीन सत्र एक से 19 दिसंबर तक चलेगा। रिजिजू ने पोस्ट में यह भी बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन तिथियों पर सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...