विशेष संवाददाता, जुलाई 20 -- समाजवादी पार्टी संसद से लेकर विधानसभा तक तीखे तेवर दिखाएगी। संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जबकि यूपी विधानसभा का सत्र अगले महीने होगा। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा की केंद्र और यूपी की सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरते हुए तीखे तेवर दिखाते रहे हैं। इसकी झलक दोनों सदनों में दिखाई देगी। वैसे विपक्षी दलों का इंडिया ब्लाक राष्ट्रीय मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाने की अलग से रणनीति बनाई है। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी तरह साथ हैं। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान, सपा सांसद इकरा हसन से दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों की भी गूंज रहेगी। इसके अलावा पार्टी यूपी से जुड़े तमाम मसलों को उठाने से नहीं चूकेगी। सपा के फतेहपुर से सांसद व यूपी सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम...