नई दिल्ली, जुलाई 8 -- - बारामूला से सांसद राशिद को भाग लेने की अनुमति देने की मांग की है नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट में जम्मू-कश्मीर की अवामी इत्तेहाद पार्टी ने याचिका दायर की है। याचिका में पार्टी अध्यक्ष और बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति देने की मांग की है। अदालत ने मामले की सुनवाई 15 जुलाई को तय की है। याचिका में कहा कि रशीद को संसद की कार्यवाही में भाग लेने से रोकना न केवल जनता के मताधिकार का उल्लंघन है, बल्कि यह लोकतंत्र की भावना के भी खिलाफ है। याचिका में कहा गया कि संसद में भाग लेना कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक संवैधानिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...